Panipat के गांव की रहने वाली एक लड़की की फेक अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। यह फोटो पूरे गांव के लोगों को भेजी गई। जिसके बाद युवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान हो गई। मामले की शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया कि यह फेक फोटो एक अनजान युवक के साथ एडिट की गई है। 17 अगस्त को सबसे पहले यह फोटो उसके पड़ोसी भाई ने उसे व्हाट्सऐप पर भेजी। भाई ने पूछा क्या तुम इस लड़के को जानती हो? युवती ने तुरंत इसे नकार दिया। इसके बाद यह फोटो पूरे गांव में वायरल हो गई, जिससे युवती को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
युवती ने अपनी शिकायत में एक फेक इंस्टाग्राम आईडी “वाणी सैनी” का जिक्र किया है। उसने बताया कि कुछ समय पहले इसी आईडी से उसकी असली वीडियो को एडिट कर अश्लील साउंड के साथ पोस्ट किया गया था। इस घटना के बाद उसके भाई ने उस अकाउंट से संपर्क कर वीडियो डिलीट करवाया था, लेकिन बाद में उसी आईडी से धमकी भरे वीडियो भेजे गए।
साइबर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज करके आरोपी की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक या फेक कंटेंट को तुरंत रिपोर्ट करें। ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।