विश्व पर्यावरण दिवस पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स(Bharat Scouts and Guides) टीम पानीपत(Panipat) ने जिला प्रशासन पानीपत और शिक्षा विभाग पानीपत के संग मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) पर बड़, पीपल और नीम की त्रिवेणी लगाई। पानीपत जिला प्रशासन से SDM पानीपत मनदीप सिंह और जिला शिक्षा अधिकारी(District Education Officer) एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम मनदीप सिंह ने सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक बधाई दी और सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। मनदीप सिंह ने बताया कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। जिससे भविष्य में आक्सीजन की कमी न हो पाए और हम स्वच्छ और साफ वातावरण में रहकर निरोगी जीवन जी सकें। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने बताया कि आने वाला मौसम बारिश का मौसम होगा और हम पूरे पानीपत जिले में सभी स्कूलों में पौधारोपण करवाएंगे और बच्चों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक करेंगे, क्योंकि पौधारोपण करना बहुत आवश्यक है। जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा और हम स्वस्थ रहेंगे।
पानीपत खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजेंद्र हुड्डा ने बताया कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी इससे पर्यावरण संतुलन बना रहेगा और प्रकृति का संतुलन ठीक रहेगा। पानीपत बीआरसी विक्रम सहरावत ने बताया कि त्रिवेणी लगाना बहुत पुण्य का कार्य है, इसलिए हमें प्रत्येक शुभ अवसर पर त्रिवेणी लगानी चाहिए। प्राचार्य व प्राचार्य यूनियन पानीपत प्रधान सुमेर सिंह ने बताया कि पानीपत डीओसी हरिओम त्रिवेणी और पौधारोपण बहुत समय से कर रहे हैं। ये लगातार पानीपत जिले में सभी स्कूलों, पार्कों और अन्य जगहों पर समय -समय पर पौधारोपण करते हैं, जो बहुत पुण्य का कार्य है।
टीम पानीपत को बनाएगी ग्रीन पानीपत
मुख्य शिक्षक मुकेश बोस ने बताया कि पानीपत डीओसी हरिओम प्रकृति प्रेमी, पर्यावरण संरक्षक हैं, जो हमेशा बच्चों की पढ़ाई -लिखाई, खेल गतिविधियों और स्काउट गतिविधियों और पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधारोपण करते रहते हैं। मुख्य शिक्षक जयदीप, महेन्द्र और संजीव शास्त्री ने बताया कि हमारी टीम पानीपत जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जगह-जगह पर पौधारोपण करेंगी और पानीपत को ग्रीन पानीपत बनाएंगी।
ये रहे मौजूद
पानीपत डीओसी हरिओम ने बताया कि मेरे जीवन का मुख्य उदेश्य सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों के लिए अधिक से अधिक पढ़ाई-लिखाई, खेल गतिविधियों और स्काउट गतिविधियों और पर्यावरण सरंक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। इस मौके पर प्राचार्य सुमेर सिंह, लक्ष्मी नारायण, सुभाष पंवार, प्राचार्या कुसुम बंसल, मुख्य शिक्षक मुकेश बोस, जयदीप, महेन्द्र, हसला पानीपत प्रधान अजिनेद्र कुंडू, संजीव शास्त्री, मीना कम्बोज, मोनिका, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर दिनेश मीणा और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स टीम पानीपत मौजूद रही।