One accused arrested in case of murder

Panipat में चोट मारकर हत्या करने मामले में एक आरोपी Arrest

पानीपत

Panipat : थाना सदर पुलिस ने ददलाना गांव में युवक की चोट मारकर हत्या करने मामले में एक आरोपी को रविवार देर शाम रिफाइनरी रोड पर एचएसआईडीसी के पास से गिरफ्तार(Arrest) किया। आरोपी की पहचान अमित निवासी हाबड़ी कैथल हाल गांव ददलाना के रूप में हुई।

थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी अमित को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस टीम आरोपी ने गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा उन्हें पकड़ने व वारदात में प्रयुक्त खुदाला बरामद करने का प्रयास करेंगी। इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना सदर में गांव ददलाना निवासी रामलाल पुत्र सुरजा सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका भाई कुलदीप 22 मई की रात को खेत में ट्यूबवेल चलाकर घर आ रहा था।

रास्ते में उनके खेत में काम करने वाला सुखबीर पुत्र जोगीराम निवासी हाबड़ी कैथल जो परिवार के साथ गांव में ही रहता है। भाई कुलदीप ने सुखबीर को ट्यूबवेल पर जाने के लिए बोलो तो उसके बड़े बेट अमित पुत्र सुखबीर, कृष्ण पुत्र सुखबीर, सुखबीर व उसकी पत्नी ने सुदेश ने कुलदीप पर हमला कर दिया। अमित ने खुदाले से उसके सिर पर जोरदार हमला कर दिया। कुलदीप को गहरी चोट लग गई।

Whatsapp Channel Join

जान से मारने की धमकी देकर भागे

कृष्ण ने लोहे की पाइप से कमर पर और सुखबीर व उसकी पत्नी ने लाठी, डंडों से मुह कुलदीप के मुंह पर चोट मारी। उसके भाई कुलदीप ने बचाव के लिए जोर जोर से आवाज लगाई। शोर सुनकर पड़ोसी रविंद्र व अश्वनी मौके पर पहुंचे। तभी हथियार से लैस अमित व 2/3 अन्य लोग मौके से भाग रहे थे। आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए। कुलदीप को इलाज के लिए जिला के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रामलाल की शिकायत पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि घायल कुलदीप ने रविवार को अल सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का सिविल अस्पातल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया था और पहले से दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठीकानों पर दबिश दी जा रही थी।

अन्य खबरें