Padma Shri Dr. Praveen Chandra की मेंटरशिप में Panipat में होगा हार्ट का इलाज

पानीपत

पानीपत : हार्ट की अगर कोई भी दिक्‍कत है, तो अब आपको दिल्‍ली या चंडीगढ़ के किसी बड़े अस्‍पताल में जाने की आवश्‍यकता नहीं है। समय तो बचेगा ही, बड़े अस्‍पतालों से बेहतर सेवाएं भी पानीपत में ही मिल सकेंगी। ऐसा संभव किया है आइबीएम अस्‍पताल एंड एडवांस कार्डियेक सेंटर ने।

जाटल रोड पर आइबीएम अस्‍पताल की दूसरी यूनिट खुली है। यहां कार्डियोलॉजी की ओपीडी बुधवार से शुरू हो चुकी है। पदमश्री एवं इंटरवेंशनल एंड स्‍ट्रक्‍चल हार्ट कार्डियोलॉजी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी हार्ट इंस्‍टीटयूट के चेयरमैन डॉ. प्रवीण चंद्रा की मेंटोरिशप में आइबीएम अस्‍पताल में चिकित्‍सकीय टीम आमजन को उच्‍चस्‍तरीय सर्विस देगी।
जो शहर में सामान्य तौर पर नहीं मिलती, 24 घंटे मिलेंगी सेवाएं : डॉ. श्रीवास्तव

आइबीएम के चेयरमैन डॉ. गौरव श्रीवास्‍तव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हार्ट संबंधी रोग को दूर करने के लिए सभी आधुनिक जांच की सुविधाएं आइबीएम अस्‍पताल में उपलब्‍ध हैं। एंजियोग्राफी से लेकर प्रत्‍येक चिकित्‍सकीय जांच और सुविधायुक्‍त रूम्‍स यहां हैं। 24 घंटे की सेवाएं ऐसी हैं, जो बड़े शहरों में भी सामान्‍य तौर पर कम मिलती हैं। इस अवसर पर ऑर्थो विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईश्वर बोहरा, डॉ. अंकित राय, डॉ. अभिलाष शिशोदिया, न्यूरो विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह, फिजिशियन डॉ. संतोष गुप्ता, चेस्ट फिजिशियन डॉ. मानसा, डॉ. हिमांशु गर्ग मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join

ओपीडी में अनुभवी चिकित्‍सक
प्रत्‍येक सोमवार को डॉ. अभिनव छाबड़ा, प्रत्‍येक बुधवार को डॉ. सिद़धार्थ वर्शणेय प्रत्‍येक शुक्रवार को डॉ. अंकुर कौशिक ओपीडी में आपके हार्ट की जांच करेंगे। इसके अलावा पदमश्री डॉ. प्रवीण चंद्रा महीने में एक दिन आइबीएम अस्‍पताल पहुंचेंगे।

ओपीडी कार्ड बनवाएं, सर्विस चार्ज हो जाएंगे कम
आइबीएम अस्‍पताल की तरफ से स्‍वास्‍थ्‍य गौरव ओपीडी कार्ड बनाए जा रहे हैं, यह कार्ड निशुल्‍क हैं। यह कार्ड दिखाकर आइबीएम की सनौली रोड एवं जाटल रोड यूनिट पर चिकित्‍सकीय सेवाओं के शुल्‍क में छूट प्राप्‍त कर सकते हैं।