फ्लाईओवर के नीचे शुरू होनी थी पेड पार्किंग, टैक्सी स्टैंड यूनियन ने किया विरोध

पानीपत

हरियाणा के पानीपत शहर के बीचोबीच बनाए गए फ्लाईओवर के नीचे अब जिला प्रशासन की ओर से पार्किंग को तैयार करने का निर्णय लिया गया था। जिसमें पार्किंग को शुल्क रखते हुए अब 10 रूपये बाईक और 20 रूपये गाडी के वसूले किए जाने थे, ताकि शहर को जाम की समस्या से मुक्त किया जा सके। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पार्किंग का ठेका दिया गया।

बता दें कि करीब 13-14 वर्ष पहले जी.टी. रोड पर टोल से लेकर गांव सिवाह तक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया था, ताकि शहर में अंदर न जाने वाले वाहन चालक सीधे तौर पर शहर को पार कर सके और अपने गतव्य की ओर समय से पहले पहुंच सके। वहीं जहां एक ओर कंपनी की ओर से फ्लाईओवर का निर्माण करने के पश्चात नीचे सडक़ का निर्माण नहीं करवाया गया था।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया था। जिसके चलते कई वर्षो तक फ्लाईओवर के नीचे कच्ची सडक मौजूद रही, लेकिन पूर्व उपायुक्त सुमेधा कटारिया के पास शहरवासियों द्वारा मांग रखी गई थी। जिस पर उपायुक्त की मांग पर फ्लाईओवर के नीचे रिफाइनरी की ओर से सडक़ का निर्माण करवाया गया और कई जगहों शौचालयों का निर्माण भी करवाया गया।

Whatsapp Channel Join

उसके बाद जनता को वाहनों को खडा करने के लिए पार्किंग दी गई थी, ताकि जीटी रोड सहित अन्य सडको पर भी जाम न लग सके। लेकिन अब उसी पार्किंग को पेड करके जनता को ठगने जैसा कायर् होने वाला है। वहीं टैक्सी स्टैंड में यूनियन की गाडियों के खडे होने की जगह को भी पेड कर देने से यूनियन ने विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया।

WhatsApp Image 2023 07 31 at 23.37.44 1

रिफाइनरी द्वारा लगाए गए थे पैसे, अब वसूलेगा प्रशासन

वहीं पूर्व उपायुक्त सुमेधा कटारिया की मांग पर रिफाइनरी द्वारा फ्लाईओवर के नीचे सडक़ पर टाईलें बिछाने का कार्य किया गया था और साथ ही शौचालयों का भी निर्माण किया गया था, जो कि तैयार करने के बाद नगर-निगम को सौंप दी गई थी, लेकिन बाद में नगर-निगम की ओर से सडक़ पर सफाई सहित शौचालयों की ठीक प्रकार से देखरेख नहीं की गई। जिसके कारण आज हालात ठीक नहीं है।

रैडक्रॉस रोड सेफ्टी पर करेगा पैसा खर्च

फ्लाईओवर के नीचे बनाई जाने वाली पार्किंग पर रैडक्रॉस देखरेख करने के साथ-साथ पार्किंग से एकत्रित होने वाले पैसे का प्रयोग रोड सेफ्टी पर करेंगा, ताकि सडक़ की छोटी-मोटी समस्याओं को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाया जा सके। इसलिए जिला प्रशासन की ओर से पार्किंग की शुरूआत करने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि जल्द ही शुरू किया जाएगा।