15 police officers and employees retired

Panipat : 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए Retire, SP Ajit Shekhawat ने पगड़ी पहनाकर दी विदाई

पानीपत

Panipat : जिला पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब (एचपीएस), आनरेरी इंस्पेक्टर अतर सिंह, ईएसआई सुरजीत सिंह, ईएसआइ करण सिंह, ईएसआइ सुरेश कुमार, ईएसआइ दयानंद, ईएसआइ रामकुमार, ईएसआइ जसमेर सिंह, ईएसआइ श्रीनिवास, ईएसआइ जसबीर सिंह, ईएसआइ उमेद सिंह, ईएएसआइ महेंद्र सिंह, ईएचसी बलराज, ईएचसी महेंद्र सिंह व सिपाही शमशेर सिंह का विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर शुक्रवार को सेवानिवृति(Retire) के अवसर पर सम्मान में जिला पुलिस विभाग की ओर से लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत(SP Ajit Shekhawat) ने शिरकत की। उन्होंने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को फुलमाला, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी धर्मबीर खर्ब व आनरेरी इंस्पेक्टर अतर सिंह ने पूरी लगन, मेहनत, इमानदारी से कार्य करते हुए समर्पित होकर विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। इनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा है, इसके लिए ये विशेष रूप से बधाई के पात्र है।

पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सर्विस के दौरान किये गय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है, तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।

Whatsapp Channel Join

डीएसपी ने उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव किया सांझा

उप पुलिस अधीक्षक धर्मबीर खर्ब ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी नौकरी के दौरान किए उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव सांझा किया। सभी को पूरी लगन, मेहनत व इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मीं एवं पुलिसकर्मियों के परिजन व काफी संख्या में रिटायर्ड पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

अन्य खबरें