Panipat में यमुना कुंड में तीन युवक डूब गए। जिनमें से दो का शव 24 घंटे बाद बरामद हुआ, जब कि एक व्यक्ति की तलाश जारी है। तीनों युवक राजस्थान के सीकर जिले के निवासी है, जो कि पानीपत में पत्थर-टाईल लगाने का काम करते थे।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक राज्यस्थान और बिहार के अपने पांच साथियों के साथ सनौली घाट पर यमुना नदी में अमावस्या पर स्नान करने के लिए आए थे। तीनों युवक यमुना नदी के अंदर स्नान करते हुए अचानक गहरे कुंड में डूब गए। जिसमें से दो के शव सुबह कुंड से 3 किलोमीटर दूर नदी किनारे मिलें। उनमें से दो व्यक्ति सगे भाई बताए जा रहे है। तीनों युवक राजस्थान के सीकर जिले के निवासी है और पानीपत में पत्थर-टाईल लगाने का काम करते थे।
हरियाणा व यूपी की लगाई गोताखोर टीम
बता दें कि हादसे के बाद हरियाणा -यूपी के प्राइवेट गोताखोर व फलड पीएसी के जवानों की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। जिसमें एक युवक की तलाश अभी भी जारी है। तीनों युवको का नाम लोकेश, बोधु, और महेश बताया जा रहा है।