पानीपत शहर में बुधवार को एक बड़ा हादसा उस समय सामने आया, जब शहर के एनएफएल स्थित विकास नगर में 5 साल के एक बच्चे को करंट लग गया। बच्चे को आनन-फानन में परिजन उठाकर सिविल अस्पताल की ओर दौड़े, जहां चंद मिनटों के इलाज के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई। वहीं बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
नर्सरी कक्षा का छात्र था हिमांशु
जानकारी के अनुसार एनएफएल के पास विकास नगर की गली नंबर 20 में सुबह हादसा घटित हुआ। मृतक की पहचान 5 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई। हिमांशु नर्सरी कक्षा का छात्र था। बुधवार को उसका पिता घर से काम करने के लिए निकला था। मां घर पर काम कर रही थी। इसी दौरान हिमांशु संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में चल रहे कूलर के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई, मृतक का एक बड़ा भाई भी है।
चुपके से बच्चे के शव को कंधे से लगाकर दौड़ पड़ा पिता
बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों ने सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर शव काे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस रखवाने की बात कही। जिसके बाद उसका पिता हरिओम पोस्टमार्टम न करवाने की बात कहने लगा। इतना ही नहीं उसने चुपके से बच्चे के शव को उठाया और उसे कंधे से लगाकर लेकर दौड़ पड़ा।
पोस्टमार्टम न करवाने की बात पर अड़ा रहा पिता
जिसके बाद उसके पीछे अस्पताल स्टाफ कर्मी और अन्य लोग दौड़े। कुछ दूर पर जाकर लोगों ने उसे रोक लिया। इसके बाद उसे समझाया गया, लेकिन वह पोस्टमार्टम न करवाने की बात पर अड़ा रहा। किसी तरह शव को वापस इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया।