Panipat, (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) : रविवार को गांव देहरा स्थित सैनी सेवा ट्रस्ट(Saini Seva Trust) कार्यालय में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर(Health Checkup Camp) का आयोजन किया गया।जिसमें लोगों ने पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में फिजियोथैरेपिस्ट वीरेंद्र कुमार(Physiotherapist Virendra Kumar) ने 72 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच(72 patients got themselves examined) की और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सांसारिक जीवन में स्वास्थ्य सब सुखों का द्वार और आधार है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है। यह हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तंतु का संतुलन होता है जो हमारी जीवन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है। स्वास्थ्य का मतलब बस बीमार नहीं होना नहीं होता, बल्कि यह विभिन्न पहलुओं का सम्मिलित होता है जो हमारे जीवन को सुखमय और सफल बनाते हैं।

इसी बीच गांव के पूर्व सरपंच मामन छाछिया ने युवाओं से नशा मुक्ति जीने की अपील करते हुए कहा कि नशा नाश का द्वार है, जिससे बच कर ही हम आगे बढ़ सकते हैं। इसी दौरान ट्रस्ट की ओर से पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरपर्सन माया देवी,रामफल नम्बरदार, ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य कर्ण सिंह सैनी, बलबीर सिंह, सोहन लाल, संजय, मोहन लाल, सतीश , मोहित, टोनी, नन्द किशोर, जितेंदेर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।