हरियाणा के Panipat में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने पसीना रोड पर जेल मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर असला सप्लायर को सतीश कॉलोनी से गिरफ्तार किया।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पसीना रोड पर जेल मोड़ के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान पसीना गांव की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबु कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान शिव कुमार उर्फ अंकित पुत्र धीरा निवासी पसीना खुर्द के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने शौक पूरा करने के लिए उक्त देसी पिस्तौल करीब 4 महीने पहले राजेश्वर निवासी सवासी फरूखाबाद यूपी हाल सतीश कॉलोनी पसीना रोड से 3 हजार रूपये में खरीदने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी शिव कुमार की निशानदेही पर असला सप्लायर आरोपी राजेश्वर को सतीश कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने शिव कुमार को अवैध असला बेचने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ के बाद शनिवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।