panipat-bidi machis mangne ke bhaane yuvak se ki maarpit lutpaat ki ghatna ko diya anjaam

Panipat : बीड़ी-माचिस मांगने के बहाने युवक से की मारपीट, लूटपाट की घटना को दिया अंजाम

पानीपत

शहर में सेक्टर 13-17 में लघुशंका करने रुके एक बाइक चालक लूटपाट होने का मामला सामने आया है। दरअसल दो युवकों ने बीड़ी-माचिस मांगी और नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। इसी बीच उसकी आंखों में मिट्टी डालकर उससे मारपीट की। उसका पर्स और बाइक लूट कर वहां से फरार हो गए। काफी देर बाद आंखों से कुछ दिखाई देने पर पीड़ित वहां से थाने पहुंचा और आपबीती बताई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ लूटपाट का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में साहनूर ने बताया कि वह गांव सूजडू, जिला मुजफ्फरनगर का मूल निवासी है। हाल में वह पानीपत की वधावा राम कॉलोनी में किराए पर रहता है। सोमवार को शाम के समय वह अपनी बाइक पर सवार होकर दशहरा ग्राउंड सेक्टर 13-17 की ओर जा रहा था। रास्ते में वह अपनी बाइक रोककर कुछ दूर आगे पैदल चलकर एक जगह लघुशंका करने लगा। इसी दौरान वहां खड़े एक युवक ने उससे बीड़ी-माचिस मांगी, जिस पर उसने मना कर दिया। इसी बात पर युवक ने उसके साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद वह हाथापाई करने लगा।

आंखों में डाल दी मिट्टी
इसी बीच वहां एक और युवक आ गया। दोनों ने मिलकर उसकी आंखों में मिट्‌टी डाल दी। उसकी आंखें बंद हुई तो उसके मुंह, गर्दन पर लात-घूंसे से हमला कर दिया। हमले के दौरान उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। जिसमें उसका आधार कार्ड, पेन कार्ड, डेबिट कार्ड, वोटर कार्ड, RC व 5 हजार कैश था। इसके बाद वे जाते वक्त उसकी बाइक भी ले गए।