पानीपत, (आशु ठाकुर) : रक्षा बंधन से पूर्व मंगलवार को दी सेंटेनियल स्कूल की छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को तिलक लगाकर कलाई पर शगुन की राखी बांधी और उन्हें स्वनिर्मित राखी भी भेंट की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने छात्राओं को रक्षा बंधन की बधाई देते हुए सभी को स्नेह स्वरूप चॉकलेट भेंट की।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान स्कूली छात्राओं की इस भावना का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया कि वे जिला में बतौर एसपी ही नही, बल्कि जिम्मेदार पिता और कर्तव्य निष्ठ भाई की तरह बेटियों की सुरक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाई बहन के रिश्ते का अनमोल त्यौहार रक्षा बंधन भारतीय संस्कृति का एक अहम त्यौहार है, जिसे सब भावनातत्मक तरिके से मनाते है।
छात्राओं ने कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक सतीश गौतम व अन्य पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी। इस दौरान नन्ही छात्राओं के साथ स्कूल प्रधानाध्यापिका सुमीत कोचर व कॉर्डिनेटर शिबानी सोनी भी मौजूद रही।

