planted trees in the court premises

Panipat : जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अन्य जजों के साथ Court परिसर में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

पानीपत

Panipat : कोर्ट परिसर(court premises) में जिला एवं सत्र न्यायाधीश(District and Sessions Judge) सुदेश शर्मा व अन्य न्यायाधीश, अधीक्षक जिला न्यायालय पानीपत, प्रधान जिला बार एसोसिएशन पानीपत, जिला न्यायवादी व अन्य न्यायिक कर्मचारियों द्वारा शनिवार को पौधारोपण(planted trees) किया गया। इस दौरान न्यायिक परिसर में विभिन्न किस्म के 500 से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश(saving the environment) दिया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरपर्सन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पानीपत सुदेश शर्मा ने सभी को इन पौधों का पोषण बच्चे की तरह करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करने के लिए लोगों का जागरूक होना जरूरी है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में क्वीज, भाषण, स्पीच, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं करवाई जानी चाहिए। कुछ स्थानों पर मूवी, डॉक्यूमेंट्री आदि का प्रसारण करके भी लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।

planted trees in the court premises - 2

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि प्लास्टिक वातावरण के लिए खतरनाक है। प्लास्टिक जैसे कई पदार्थों का उपयोग ना किया जाए। सोलर एनर्जी जैसी इको फ्रेंडली चीजों को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाया जाए तथा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर हमारे अनमोल पर्यावरण को बचाया जा सके।

Whatsapp Channel Join

planted trees in the court premises - 3

अन्य खबरें