accident

Panipat DSP सुरेश सैनी की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर को आई चोटें, तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर

पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर में ट्रैफिक डीएसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में डीएसपी को बाल-बाल बच गए। लेकिन डीएसपी की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को मामूली चोटें आई है। डीएसपी की सरकारी गाड़ी को रास्ते में एक टेंपरेरी नंबर की कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी जिससे गाड़ी रेड लाइट पोल में जा टकराई। हादसा करने वाली गाड़ी में बैठे 2 युवकों को भी चोट लगी है। वहीं , ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों युवकों ने शराब पी रखी थी। आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओ में केस दर्ज कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सरकारी गाड़ी के ड्राइवर रविंद्र कुमार ने बताया है कि वह गांव पुंडरी जिला करनाल का रहने वाला है। वह ईएचसी ट्रैफिक सुरेश सैनी पानीपत के साथ ड्राइवर पद पर तैनात है। 7 अप्रैल की रात करीब 11 बजकर 5 मिनट पर वह डीएसपी के साथ सरकारी गाड़ी HR06GV8364  को लेकर रात में लगी ड्यूटी को चेक करने के लिए टोल प्लाजा के लिए चले थे। जब वे सेक्टर 13-17 की रेड लाइट के पास पहुंचे तो पीछे से एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने उनकी सरकारी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सरकारी गाड़ी डिवाइडर में जा भिड़ी। गाड़ी से नीचे उतर कर देखा तो आरोपी की गाड़ी का नंबर T022HR1777L था।

Screenshot 71

हादसे में सरकारी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। आरोपी गाड़ी चालक ने पुछताछ में अपना नाम सुनील कुमार निवासी गांव जोशी थाना मतलौड़ा जिला पानीपत के रुप में बताई है। हादसे के वक्त आरोपी की गाड़ी में दो और युवक सवार थे। जिन्हें इस हादसे में चोट लगी है। तीनों युवक शराब के नशे में धूत थे।

अन्य खबरें