Panipat: Five-day Prana Pratishtha Mahotsav at SD Vidya Mandir HUDA, prominent people participated in the religious program

Panipat: एस डी विद्या मंदिर हुडा में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, धार्मिक कार्यक्रम में भागीदार हुए प्रमुख लोग

पानीपत

Panipat के सेक्टर-12 स्थित एस डी विद्या मंदिर हुडा में आज से पंचदेव मन्दिर की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा के पांच दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में आध्यात्मिकता और संस्कारों को बढ़ावा देना है।

इस पावन अवसर पर भगवान शिव, श्री गणेश, भगवान विष्णु, माँ दुर्गा, सूर्यदेव के साथ-साथ विद्या की देवी माँ सरस्वती और भगवान शिव के गण नंदी देव की भी प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। धर्मनगरी काशी से पधारे प्रतिष्ठित पंडितों के समूह द्वारा विधिपूर्वक पूजा और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

WhatsApp Image 2025 02 22 at 6.54.22 PM edited scaled

यजमान के रूप में श्री एस डी एजुकेशन सोसायटी के प्रधान श्री अनूप गर्ग, संरक्षक श्री रोशन लाल मित्तल, एस डी कॉलेज के चेयरमैन श्री दिनेश गोयल, एस डी विद्या मंदिर हुडा के चेयरमैन श्री सतीश चंद्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना की। इस दौरान विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की सुख-समृद्धि के लिए ईश्वर का आह्वान किया गया।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 02 22 at 6.54.24 PM

प्रधानाचार्या डॉ. अनु गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री सतीश चंद्रा ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से जोड़ने का एक प्रयास है। पंचदेवों की प्राण प्रतिष्ठा से विद्यालय में आध्यात्मिकता का वातावरण बनेगा, जो बच्चों के चरित्र निर्माण में सहायक होगा।

Read More News…..