12 अप्रैल को Panipat का ऐतिहासिक किला “जय श्री राम” और “बजरंग बली की जय” के जयघोषों से गूंजेगा। श्री अवध धाम सेवा समिति और अवध धाम हनुमंत सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हो रहे हनुमान जन्मोत्सव एवं मंदिर वार्षिक महोत्सव के तहत एक भव्य रथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
इस ऐतिहासिक शोभायात्रा की अध्यक्षता श्री अवध धाम मंदिर के परमाध्यक्ष दाऊजी महाराज करेंगे, और उन्हें पावन संगत मिलेगी अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के श्री हनुमान जी महाराज की। इस अवसर पर 51 फीट ऊंचा ध्वज भी किले से यात्रा के दौरान नगरवासियों के पूजन और दर्शन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
51000 हनुमान चालीसा से गूंजेगा किला
सह-संयोजक सुरेंद्र गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर 51000 बार हनुमान चालीसा पाठ करने का लक्ष्य रखा गया है। एक साथ इतनी संख्या में चालीसा पाठ पहली बार होगा, जिससे पूरा किला हनुमान जी के यशोगान और दोहों से गूंज उठेगा।

हनुमान जन्मोत्सव बनेगा ‘बड़े वाला हैप्पी बर्थडे’
संजय अग्रवाल, संयोजक और प्रसिद्ध समाजसेवी ने कहा कि “इस बार हनुमंत लाल का जन्मोत्सव एक ‘बड़े वाला हैप्पी बर्थडे’ की तरह मनाया जाएगा, जिसमें पूरा शहर शामिल होगा।” साथ ही उन्होंने बताया कि 7 दिन तक प्रसिद्ध कथा वाचक राधे-राधे जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी होगा।
महिलाओं की भूमिका होगी विशेष
आयोजन समिति ने मंगल कलश यात्रा में 3100 महिलाओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक 5100 महिलाओं के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की संख्या 5,000 से 10,000 तक रहने की उम्मीद है।
हनुमानगढ़ी के दर्शन पहली बार पानीपत में
वेद पराशर ने बताया कि “पानीपत के इतिहास में पहली बार हनुमानगढ़ी, अयोध्या के श्री हनुमान जी महाराज के साक्षात रूप के दर्शन पानीपत के लोगों को होने जा रहे हैं।” इसके लिए सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ज़रिए 11 लाख लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।

5100 हनुमान चालीसा की प्रतियां होंगी वितरित
पंडित पाराशर ने बताया कि 5100 हनुमान चालीसा की पुस्तकें भी श्रद्धालुओं को निःशुल्क वितरित की जाएंगी, ताकि वे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पाठ करके आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।
सद्भाव और समाज एकता का प्रतीक बनेगा यह आयोजन
दाऊजी महाराज ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि इस भव्य आयोजन में पूरे सहयोग और श्रद्धा के साथ शामिल होकर पानीपत की उन्नति और सद्भाव में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, “हनुमान जी सभी के साझे हैं, और उनका जन्मोत्सव भी सभी का है।”

मुख्य उपस्थितजन:
संजय अग्रवाल, डॉ. रमेश चुग, सुरेश काबरा, सुरेंद्र गर्ग, प्रीतम गुर्जर, रविंद्र सैनी, प्रमोद मित्तल, प्रमोद बंसल, महेश थरेजा, भावना जैन, अमरनाथ गुप्ता, इसू गोयल, वेद बांगा, कृपा संवरे परिवार, श्याम मंडल, यूथ श्याम मंडल सहित शहर की कई प्रमुख संस्थाएं इस आयोजन से जुड़ी हैं।