Panipat के इसराना पुलिस ने नौल्था गांव में एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह वारदात 12 जनवरी की रात को हुई थी। आरोपी की पहचान अंशु निवासी नौल्था के रूप में हुई है, जिसे वारदात के महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना इसराना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विनोद ने बताया कि आरोपी अंशु ने प्रारंभिक पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने अपने चाचा कर्ण के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया। पुलिस अब फरार आरोपी कर्ण की तलाश कर रही है और मंगलवार को आरोपी अंशु को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।
घटना का विवरण
धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र निवासी नौल्था ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह कर्ण और अंशु के साथ गांव के पास फार्मों पर मजदूरी करता था। कर्ण उसका ठेकेदार था और कई माह से उसकी बकाया मजदूरी 1500 रुपये नहीं दे रहा था। 12 जनवरी की रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने घर के आंगन में खड़ा था, तब कर्ण और अंशु आए। दोनों ने उस पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी, साथ ही उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। धर्मेंद्र के शोर मचाने पर उसके परिजनों ने आग बुझाई और उसे झुलसी हालत में पानीपत के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस का एक्शन
पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर कर्ण और अंशु के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अंशु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब फरार आरोपी कर्ण की तलाश कर रही है। इस मामले में पुलिस द्वारा की जा रही गहन जांच के बाद आरोपियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।