शहर में सिटी थाना के सामने दिनदहाड़े चलती बस के अंदर एक महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने पर हंंगामा हो गया। वहीं महिला द्वारा अपना बचाव करते हुए छेड़खानी करने वाले व्यक्ति को थप्पड़ भी जड़ दिए, वहीं आरोपी द्वारा भी महिला पर हाथ उठाया गया।
जिसके पश्चात बस में सवार सभी सवारियां नीचे उतर गई और सवारियों को देखते हुए युवक मौके से फरार हो गया। मौके पर हंगामा होते हुए देख बस चालक-परिचालक ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझते हुए जांच शुरू की।
महिला ने युवक पर लगाए आरोप
जानकारी अनुसार सोनीपत के ककरोई रोड पर रहने वाली महिला ने बताया कि वह अपने 2 बच्चों को साथ लेकर सिविल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए जा रही थी। वहीं सिटी सर्विस बस में साथ में लगती सीट पर बैठे युवक ने बत्तमीजी करनी शुरू कर दी और जब मैने उसका विरोध करना चाहा, तो उसने हाथापाई शुरू कर दी।
मौके पर पहुंची डायल 112
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने मेरे मुंह पर कई तमाचे मारे और उसका गला दबा दिया। बस में अन्य सीटों पर बैठी सवारियों ने बीच-बचाव किया। सवारियों को इकट्ठा होता देख युवक मौके से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मौके पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना बारे कोई शिकायत नहीं मिली है।