Chandani Bagh Thana

पानीपत में मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा

पानीपत

हरियाणा के पानीपत शहर में एक छात्रा से राहचलते कुछ मनचलों से छेड़छाड़ की। यहां तक कि जब युवती अपने भाई के साथ जा रही थी, तो भी उसका रास्ता रोका और अभद्रता की। जिसका विरोध किया तो दोनों को पीटा गया।

इतना ही नहीं, मनचलों ने युवती और उसके भाई को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भी भेजे। जिसकी शिकायत युवती ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

26 नवंबर से मनचलों की शुरू हुई थी हरकतें

चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि वह एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। कुछ समय से कुछ अज्ञात युवक उसका बुलेट पर पीछा करते थे। उसकी ओर गंदी हरकतें व इशारे करते थे। लेकिन उसने अनदेखा किया। 26 नवंबर की रात को उसके भाई के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आर्यन नाम से अभद्र मैसेज आए।

Whatsapp Channel Join

कुछ देर बाद उसी अकाउंट से कॉल आई, कहा कि उसके 12 वर्षीय छोटे भाई ने गलती से ये मैसेज लिख दिए थे। उस वक्त इस बात को खत्म कर दिया था। अगले दिन 27 नवंबर की रात करीब 9 बजे वह अपने भाई के साथ सड़क से जा रही थी। तभी एक काली बुलेट सवार तीन युवक आए और उनके आगे बाइक रोक दी।

इसके बाद उनके साथ गाली-गलौज की। युवती के साथ अश्लील हरकते लगे। युवती ने बताया कि इनमें से एक युवक वहीं था तो पहले उसको राह चलती को परेशान करता था। जब उन तीनों का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। दहशत के कारण दोनों भाई-बहन वहां से घर चले गए।

Chandani Bagh Thana

आरोपियों के बारे में युवती ने अपने तौर पर किया पता

इसी रात घर जाने पर तीन नामों से उसके भाई को सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिनका नाम जीवन, आर्यन, हर्ष पंडित था। जीवन के नाम से गंदे मैसेज आए। 28 नवंबर को युवती ने अपने तौर पर पता लगाया तो सामने आया कि ये वही आरोपी है जो पहले भी उसके साथ आते-जाते समय छेड़छाड़ कर चुके हैं।

जिस हर्ष की उम्र 12 वर्ष साल बताई गई थी, असल में वह 20-25 साल का है और वह रेलवे स्टेशन के आस-पास का रहने वाला है। 28 नवंबर को भाई के पास मैसेज आए और कहा कि कैसी रही कल रात की बात। इसके बाद आरोपी ने फोन रख दिया।

अन्य खबरें