हरियाणा के पानीपत शहर में एक इंडस्ट्री का स्टॉक सुपरवाइजर ने दिल्ली पैरेलल नहर में छलांग लगा दी। स्टॉक सुपरवाइजर पर फैक्टरी में गड़बड़ी के आरोप लगे थे। इसकी शिकायत मालिक ने उसके परिजनों से की थी। इसी बात से आहत होकर उसने नहर में छलांग लगा दी। फिलहाल नहर में बहे व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
स्टॉक सुपरवाइजर ने सुसाइड नोट में इस बात के लिए माफी मांगी है। परिजनों ने मामले के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। उसकी नहर में तलाश की जा रही है।
मानसिक तौर पर दो दिनों से था परेशान
8 मरला चौकी पुलिस को दी शिकायत में पिंकी ने बताया कि वह सेक्टर 25 पार्ट 2 की रहने वाली है। वह यहां परिवार सहित वृंदावन इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की इंडस्ट्री में अपने परिवार सहित रहती है। इसी इंडस्ट्री में परिवार काम करता है। उक्त परिवार 20 साल से यही रह कर काम कर रहा है। पिंकी ने बताया कि उसका पति सुनील कुमार 2 दिन से मानसिक तौर पर परेशान था। 18 सितंबर की दोपहर साढ़े 12 बजे वह फैक्ट्री की स्कूटी लेकर फैक्ट्री का काम कहकर गया था। उसका पति काफी देर तक घर वापस नहीं आया।
आधार कार्ड के साथ लिपटा मिली सुसाइड नोट
इसकी तलाश में वह अपने परिवार के साथ शाम के समय दिल्ली पैरेलल नहर गांव महराणा पुल के पास पहुंचे तो नहर की पटरी पर उसके पति की स्कूटी खड़ी मिली। स्कूटी पर उसके पति की शर्ट व हाफ पैंट मिली। वहीं पर चप्पल पड़ी हुई थी। शर्ट की जेब को तलाशी लेने पर उसके पति के आधार कार्ड में लिपटा एक लेटर मिला।