Panipat में ट्रेन के नीचे लेट किया युवक ने suicide, ब्लैकमेलिंग से प्रताड़ित होने का अंदेशा

पानीपत

जिले के समालखा कस्बे में रेलवे ट्रैक पर महिला स्पेशल ट्रेन के नीचे लेट कर एक युवक ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना ट्रेन चालक ने कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची। शव को मौके से उठवा कर सिविल अस्पताल भिजवाया।

जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवाया गया। सोशल मीडिया पर शव की फोटो को शेयर किया। जिस दौरान उसके परिजनों का पता लग पाया। परिजनों ने शव की शिनाख्त की और मामले में इत्फाकिया कार्रवाई करवाई।

cf134d73 a008 4df9 af39 fdd9c1ff9adc

फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर काम करता था हंसराज

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान हंसराज उर्फ कमल (20) निवासी गांव खोजकीपुर, तहसील बापौली, जिला पानीपत के रूप में हुई है। मृतक के परिचित सूरजभान ने बताया कि हंसराज पानीपत की एक फैक्ट्री में बतौर सुपरवाइजर काम करता था। इसी कंपनी में उसके पिता रकम सिंह और भाई भी काम करता था। वह सप्ताह भर कंपनी के ही क्वार्टर में रहता था। शनिवार शाम घर जाता था और सोमवार को वापस लौटता था।

कमरे की मेज पर मिला पर्स, मोबाइल व अन्य सामान

इसी कड़ी में वह रविवार शाम को घर से कंपनी के लिए आ गया था। सुबह उसके पिता उसका दूध व खाना लेकर कंपनी में उसके क्वार्टर में पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि वहां पर हंसराज नहीं था। लेकिन कमरे में मेज पर उसका पर्स, मोबाइल समेत अन्य सामान पड़ा हुआ है, लेकिन मोबाइल में सिम कार्ड नहीं था। जिससे शक गहराया, दोपहर बाद वॉट्सऐप पर वायरल फोटो के माध्यम से उसके रेलवे हादसे के बारे में पता लगा।

Screenshot 412

किसी महिला की ब्लैकमेलिंग से चल रहा है परेशान

साथी कर्मियों ने बताया कि हंसराज पिछले कई दिनों से चुपचाप था। पिछले 4 दिनों से तो वह कुछ ज्यादा ही परेशान था। ऐसा प्रतीत होता था कि वह किसी महिला की ब्लैकमेलिंग से परेशान चल रहा है। लेकिन उसने इस बारे में परिजनों, साथी कर्मियों या अन्य किसी को कुछ भी नहीं बताया था। इस प्रकरण में कई सवालों को छोड़कर जाने वाला हंसराज अपने फोन का सारा डाटा भी डिलीट कर गया।