Panipat police brought the accused

Panipat : बच्ची से भीख मंगवाने के लिए उठाकर ले जाने मामले में 14 साल से फरार आरोपी को UP Kasganj jail से Production Warrant पर लाई Panipat police

पानीपत

Panipat : थाना औद्योगिक क्षेत्र की एक कॉलोनी से फरवरी 2010 में 3 वर्षीय एक बच्ची को भीख मंगवाने के लिए उठाकर ले जाने वाले आरोपी को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पानीपत पुलिस(Panipat police) टीम मंगलवार को यूपी की कासगंज जेल(UP Kasganj jail) प्रोडक्शन वारंट(Production Warrant) पर लेकर आई। आरोपी की पहचान रामअवतार निवासी ताजपुर एटा यूपी के रूप में हुई। पानीपत जिला पुलिस ने वारदात के 10 दिन के दौरान ही बच्ची को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया था। आरोपी रामअवतार मामले में 14 साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए भरसक प्रयासरत थी।

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि गत 1 मई को आरोपी राम अवतार आर्म्स एक्ट के मामले में यूपी के कासगंज में पकड़ा गया। आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी कासगंज जेल में बंद था। बीते दिनों थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस को इस बारे सूचना मिली। पुलिस टीम मंगलवार को आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसने यूपी के एटा व कासगंज में विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काटी। पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को माननीय न्यायायल में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सदर में फरवरी 2010 में थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था 2 फरवरी 2010 को उसकी 4 वर्षीय बेटी को उनके किरायेदार के पास रहने के लिया आया रामअवतार निवासी ताजपुर एटा यूपी भीख मंगवाने के लिए उठाकर ले गया। बच्ची के पिता की शिकायत पर थाना सदर में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बच्ची की तलाश व आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें