Panipat police arrest

छीनी गई अंगूठी खरीदने वाले आरोपी सुनार को Rohtak से गिरफ्तार कर लाई Panipat police

पानीपत

Panipat : सीआईए वन पुलिस(Panipat police) ने बुजुर्गो से जेवरात छीनने वाले गिरोह के आरोपियों(accused goldsmith) से जेवरात खरीदने वाले आरोपी सुनार को रोहतक(Rohtak) से गिरफ्तार(arrest) किया। आरोपी की पहचान राज निवासी रोहतक(Rohtak) के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि बुजुर्गों को पता पूछने के बहाने रोककर, डरा धमकाकर उनसे जेवरात छीनने वाले आरोपी हिसार के लौहारी के नवीन व रोहतक की इंद्रा कॉलोनी के राजेश को सीआईए वन पुलिस टीम ने वारदातों बारे पूछताछ करने के लिए सोमवार को पानीपत जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर न्यायालय में पेश कर जहां से दोनों आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था। पूछताछ में आरोपियो ने बीती 26 फरवरी को गोहाना रोड पर गांव बिंझौल व महराणा के बीच स्कुटर सवार एक बुजुर्ग को रोककर उससे सोने की अंगूठी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

Panipat police arrest - 2

वारदात बारे थाना माडल टाउन में इंद्रसिंह निवासी डाहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत में इस प्रकार की 9 अन्य वारदातों का अंजाम देने बारे स्वीकारा था। उक्त 9 मामलों में किसी भी पीड़ित द्वारा थाना में शिकायत देकर अभियोग दर्ज नही करवाया गया है।

Whatsapp Channel Join

15 हजार में बेचने की बात स्वीकारी

CIA Police सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने इंद्र सिंह से छीनी सोने की अंगूठी रोहतक में सुनार राज वर्मा को 15 हजार रूपये में बेचने बारे स्वीकारा। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर मंगलवार को आरोपी सुनार को रोहतक से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी सुनार ने बताया कि उसने छीनी गई अंगूठी 15 हजार रूपये में खरीदकर आगे 25 हजार रूपये में बेच दी।

तीनों आरोपियों को भेजा जेल

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सुनार के कब्जे से बचे 6 हजार रूपये बरामद कर पुलिस ने बुधवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर आरोपी नवीन व राजेश के साथ आरोपी सुनार राज वर्मा को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

अन्य खबरें