Panipat: Police arrested three vicious thieves who sold stolen goods, 12 iron pipes and gas cylinders recovered

Panipat: पुलिस ने चोरी का सामान बेचने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 12 लोहे की पाइप और गैस सिलेंडर बरामद

पानीपत

Panipat में मतलौडा पुलिस ने चोरी का सामान बेचने की कोशिश कर रहे एक चोर गिरोह के तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 12 लोहे की पाइप, 2 गैस सिलेंडर, 2 ऑक्सीजन सिलेंडर और एक गैस कटर बरामद हुआ है।

गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने की कार्रवाई

प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक चोरी का सामान लेकर महिंद्रा गाड़ी में सफीदों से मतलौडा की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत गौशाला के पास नाकाबंदी की और गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। जब पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो चालक ने गाड़ी को तेजी से भगा लिया, लेकिन पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को रोक लिया और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

Whatsapp Channel Join

आरोपियों की पहचान और बरामदगी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील, अनिल और बलीकरण के रूप में हुई है। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस ने 12 लोहे के पाइप, 2 गैस सिलेंडर, 2 ऑक्सीजन सिलेंडर और एक गैस कटर बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह सामान सफीदों क्षेत्र में रेलवे लाइन के अंडर पास से चोरी किया था।

कर्ज चुकाने के लिए किया था चोरी का प्रयास

आरोपी सुनील ने बताया कि वह पहले पोल्ट्री फार्म के काम में 55 लाख रुपये का नुकसान कर चुका था। कर्ज चुकाने के लिए उसने साथी आरोपियों अनिल और बलीकरण के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची। 23 जनवरी को उन्होंने महिंद्रा गाड़ी में गैस कटर और सिलेंडर लेकर रेलवे लाइन के अंडर पास पर गए और वहां पड़े लोहे के पाइपों को काटकर गाड़ी में भर लिया।

कानूनी कार्रवाई

प्रभारी ट्रेनिज डीएसपी ज्योति ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना मतलौडा में बीएनएस की धारा 305, 371(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Read More News…..