Panipat पुलिस ने नशा तस्करी पर किया कड़ा प्रहार, 1 किलो 107 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Panipat पुलिस ने नशा तस्करी पर किया कड़ा प्रहार, 1 किलो 107 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

पानीपत

Panipat में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कवि गांव के पशु अस्पताल के पास नाकाबंदी कर एक कार सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया और कार से 1 किलो 107 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान राजमल उर्फ काला निवासी कवि गांव के रूप में हुई है।

सीआईए थ्री प्रभारी, इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह खुद नशा करने का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए तथा मतलौडा और आस-पास के क्षेत्र में नशा तस्करी कर मोटे पैसे कमाने के लिए यह चरस करीब दो महीने पहले हिमाचल से कम कीमत पर खरीदकर लाया था।

आरोपी के खिलाफ थाना मतलौडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास करेगी।

इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि शनिवार देर शाम उनकी टीम गश्त और जांच पड़ताल के दौरान कवि रोड पर मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक आल्टो कार में सवार होकर मतलौडा की तरफ आ रहा है और उसके पास भारी मात्रा में मादक पदार्थ हो सकता है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए कवि गांव के पशु अस्पताल के पास नाकाबंदी की। इसी दौरान एक आल्टो कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाकर ड्राइवर सीट पर बैठे युवक से पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान राजमल उर्फ काला पुत्र ओमप्रकाश निवासी कवि गांव के रूप में बताई।

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट एईटीओ साहब सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली, तो डेस बोर्ड के अंदर एक पोलिथीन से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। चरस का वजन करने पर यह 1 किलो 107 ग्राम पाया गया।

Read More News…..