हरियाणा के Panipat में फिरौती की मांग पूरी न करने पर बदमाशों ने एक ट्रैवल ऑफिस में घुसकर हमला कर दिया। बदमाशों ने ऑफिस में बैठे दो भाइयों की बेरहमी से पिटाई की और ₹47,600 लूट लिए। आरोपियों ने धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घटना सेक्टर 29 थाना क्षेत्र की है।
घटना का विवरण:
- स्थान: ड्रीम ट्रैवल्स, सेक्टर 29 थाना क्षेत्र, पानीपत
- पीड़ित: मोनू और उसका भाई रोहित, निवासी गांव गढ़ी छाजू
- तारीख: 14 अप्रैल
- लूट की राशि: ₹47,600
- हमलावर: प्रवेश (गांव कुटानी निवासी) और उसके साथ आए लगभग 15 अन्य बदमाश
पहले भी दी थी धमकी
पीड़ित मोनू के अनुसार, कुछ दिन पहले प्रवेश नामक युवक ऑफिस में आया था और ‘मंथली’ पेमेंट की मांग की थी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। उस समय से ही वह डर और तनाव में था।
दूसरी बार पहुंचकर की वारदात
14 अप्रैल को प्रवेश करीब 15 साथियों के साथ ऑफिस में आया और फिर से पैसे मांगे। जब मोनू और रोहित ने इनकार किया तो सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी। बदमाशों ने ऑफिस से ₹47,600 नकद लूट लिया और धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई
- सेक्टर 29 थाना पुलिस ने मोनू की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
- आरोपियों के खिलाफ लूट, मारपीट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
- पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।





