Panipat के एक गांव की रहने वाली रेप पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया है। 20 साल की युवती के साथ कंपनी में सुपरवाइजर ने जोर-जबरदस्ती की थी। आरोपी इस मामले में जेल में बंद है। बच्ची को जन्म देने के बाद युवती को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब वह अपने गांव में माता-पिता के साथ रह रही है। उसने बच्ची को पालने की ठानी है। साथ ही आरोपी से ही शादी करने की बात कही है। युवती के साथ उसका परिवार खड़ा है।
बता दें कि पीड़िता ने अगस्त 2024 पुलिस को शिकायत दी थी कि वह पांच भाई-बहन है। जिनमें वह तीसरे नंबर की है। उसकी उम्र 20 वर्ष है। वह अपने माता-पिता के साथ पिछले काफी वर्षों से पानीपत के एक गांव में किराये पर रह रही है। वह यहां एक धागा मिल में काम करती थी।
जहां पर मुन्ना नाम का युवक बतौर सुपरवाइजर काम करता था। मुन्ना ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर रेप किया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट के आदेशों पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा चुका है।
युवती ने 17 जनवरी को सिविल अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। युवती का कहना है कि वह आरोपी के साथ ही शादी करेगी। वह अपनी बेटी को पालेगी। लेकिन पेंच यहां फंस रहा है कि आरोपी मुन्ना पहले ही शादीशुदा है। रेप केस दर्ज होने के बाद वह जेल चला गया, उसकी पत्नी भी अपने मायके जा चुकी है, लेकिन आरोपी उससे शादी करने को राजी नहीं है।