panipat-ringus ki tarj per chulkana road gandhi college ke pass bnaya jayega toran dwaar

Panipat : रिंगस की तर्ज पर चुलकाना रोड गांधी कॉलेज के पास बनाया जाएगा तोरण द्वार

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : वृंदावन ट्रस्ट पानीपत द्वारा रिंग्स की तर्ज पर चुलकाना रोड गांधी कालेज के पास तोरण द्वार बनाया जाएगा।
वृंदावन ट्रस्ट पानीपत ट्रस्टी पुनीत गर्ग, मुकेश गोयल, नवीन गर्ग, दिनेश गर्ग व साथियों ने बताया कि हम एक हरित पट्टी का निर्माण करेंगे, ताकि चुलकाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही व्यक्ति की अनुभूति प्राकृतिक व आदित्य हो। श्याम सेवा समिति के प्रधान रोशन छौक्कर, मनोज सिंगला व चुलकाना के सरपंच सतीश छौक्कर ने कहा कि हमारा क्षेत्र में पूरे देश भर से लोग आ रहे हैं।पूरे ग्रामवासी देशभक्त पर्यटकों का हर संभव सहयोग एवं स्वागत करते रहे हैं, लेकिन समय के अनुसार चुलकाना धाम की महिमा बढ़ रही है, तो यह कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।

चुलकाना धाम से जुडी श्रृंखला में किया जा रहा कार्य

वृंदावन ट्रस्ट पानीपत में ध्वज यात्रा का प्रारंभ करके लाखों भक्तों को चुलकाना धाम से जुड़ी इसी श्रृंखला में यह कार्य किया जा रहा है। संस्था द्वारा तोरण द्वार का डिजाइन वास्तु आदि के लिए भारत और विश्व के प्रसिद्ध वास्तुकारों आर्किटेक्ट्स का सहयोग लिया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश गोयल, जोगिंद्र कुंडू, नवीन गर्ग, दिनेश गर्ग, पुनीत गर्ग, यीशु गोयल, अन्नू कुमार, विशाल गुप्ता, बलदेव गांधी, रवि रब्बू, गौरव छौक्कर सेवादार आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join