Saint Asharam Bapu's 88th birth anniversary

Panipat : धूमधाम से मनाया Saint Asharam Bapu का 88वां अवतरण दिवस

पानीपत

Panipat : संत आशारामजी बापू(Saint Asharam Bapu) आश्रम गांव डाढोला में हुए दो दिवसीय कार्यक्रम में बापू का 88वां अवतरण दिवस(जन्मोत्सव) बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। योग वेदांत सेवा समिति प्रधान श्यामलाल गर्ग व राम मेहर ने साध्वी प्रतिमा बहन का फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया।

इस अवसर पर साध्वी प्रतिमा ने अपने प्रवचन में बताया कि संत आशाराम बापू जैसे महापुरुष कभी-कभी ही इस धरती पर अवतार लेकर आते हैं और ऐसे परम संत का शिष्य होना बहुत सौभाग्य की बात है। उन्होंने सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू धर्म को उच्च शिखर पर ले जाने वाले बापू द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। धर्मांतरण को रोकने एवं लाखों हिंदुओं कि घर वापसी के लिए किए गए प्रयासों के कारण ही उन्हें धर्म विरोधियों द्वारा निशाना बनाया गया है।

Saint Asharam Bapu's 88th birth anniversary  -2

उपरोक्त कार्यक्रम में हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों से बहुत बड़ी संख्या में साधक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सैंकड़ों लोगों ने भोजन-भंडारे का लाभ लिया। इस मौके पर राम मेहर, वेद प्रकाश, सुभाष मलिक, कृष्णन लाल फौजी, अशोक मिगलानी, प्रकाश चुघ आदि विभिन्न सेवादारी उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

Saint Asharam Bapu's 88th birth anniversary - 3

Saint Asharam Bapu's 88th birth anniversary - 4