Panipat : शराब के नशे में धुत व्यक्ति ने महिला से पहले की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने मिलकर की पिटाई

पानीपत

पानीपत के समालखा थाना क्षेत्र में एक महिला दुकानदार के साथ सरेआम मारपीट व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। महिला के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र ने वारदात को अंजाम दिया है। महिला ने जब छेड़छाड़ का विरोध किया, तो आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट आई इसी बीच महिला का मंगल सूत्र भी गायब हो गया। जिसे महिला ने आरोपियों द्वारा ही झपटने का आरोप लगाया है। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उसने घर के आगे गली में परचून की दुकान की हुई है। 27 अगस्त की दोपहर के समय जब वह अपनी दुकान पर बैठी थी, तो वहां पड़ोस में रहने वाला तेजबीर उर्फ जंगली शराब के नशे में धुत होकर उसके पास आया और आते ही गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब मैने विरोध किया तो उसने अश्लील हरकतें करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और पिटाई भी की।

सिर में तेजधार हथियार व ईंट से किया हमला
महिला ने बताया कि मामले की भनक लगते ही तेजबीर का बेटा कुलदीप हाथ में चाकू लेकर आया और उसने भी आते ही मुझ पर हमला कर दिया। वहीं सिर में भी तेजधार हथियार व ईंटों से हमला किया। इस दौरान आरोपी गले से सोने का मंगलसूत्र भी तोड़ ले गए। पड़ोसियों के बीच बचाव कर किसी तरह उसे छुड़वाया और उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां वह उपचाराधीन है।

Whatsapp Channel Join

आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति तेजबीर

उसने कहा कि आरोपी तेजबीर उसके साथ पहले भी कई बार अश्लील हरकतें व मारपीट कर चुका है। वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उससे उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। दोनों पिता-पुत्र ने धमकी देते हुए कहा कि अगर वह उन्हें गली में कही भी दिखाई दिए तो वे उसे जान से मार देंगे।