Panipat: Student Rishabh murdered in Khatik colony, 3 accused arrested, police took 5 days remand

Panipat: खटीक बस्ती में छात्र ऋषभ की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 5 दिन का लिया रिमांड

पानीपत

Panipat में सीआईए टू पुलिस टीम ने खटीक बस्ती में छात्र ऋषभ की धारदार हथियार से हत्या करने वाले तीन आरोपियों को एनएफएल नाका के पास से काबू किया। आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैसल निवासी जगजीवन राम कॉलोनी, सौरभ व सभीहुद्दीन उर्फ समीर निवासी खटीक बस्ती के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के संज्ञान में उक्त मामला आते ही उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द काबू करने की जिम्मेदारी सीआईए टू पुलिस टीम को सौंपी थी। सीआईए टू पुलिस टीम ने अपने सभी सोर्स एक्टिव कर वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर तीन आरोपियों को एनएफएल नाका के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर ऋषभ की कहासुनी के बाद लाठी, डंडो व चाकू से वार कर ऋषभ की हत्या करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियो ने पुलिस को बताया उनकी 4 फरवरी की साय खटीक बस्ती में तेज रफतार से बाइक चलाने को लेकर ऋषभ व उसके साथियों के साथ कहासुनी हुई थी।

Whatsapp Channel Join

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने साथ वारदात में प्रयुक्त चाकू व लाठी डंडे बरामद करने व वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

क्या है पूरा मामला जानिए

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कृष निवासी विराट नगर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह 12वी कक्षा में पढ़ता है। उसके पास 4 फरवरी को साय करीब 5 बजे आदित्य का फोन आया। जिसने कहा कि हमारा शनि मंदिर के पास झगड़ा हो गया है।

आदित्य ने उसको पुराना शुगर मील के पास आने के लिए कहा। जब वह बाइक से गोहाना रोड पर आ रहा था तभी उसके पास दोबारा से फोन आया और गोहाना मोड़ की तरफ आने के लिए कहा। वह गोहाना मोड़ की तरफ गया वहा उसका दोस्त बाइक लेकर खड़ा मिला। वह दोस्त ऋषभ की बाइक के पीछे खटीक बस्ती में पहुंचा तो एक व्यक्ति ने आते ही उसको थप्पड़ मारते हुए कहा तुम यहा क्या करने आए हो। तभी वहा काफी भीड़ इक्कठा हो गई।

वहा काफी लड़कों ने उसको व दोस्त ऋषभ को जमीन पर गिराकर डंडों से मारपीट शुरू कर दी। दोस्त दिवाशु व आदित्य वहा से भाग गए। उनमें से एक लड़के ने ऋषभ को धारदार हथियार मारा। ऋषभ खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिर गया। आरोपी एक दूसरे को बिट्टू, सोरभ, कर्ण व काकू नाम लेकर पुकार रहे थे।

मारपीट में इनके साथ 10/12 अन्य व्यक्ति भी थे। सभी आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आदित्य व दिवाशु ऋषभ को सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद रिश्व को मृत घोषित कर दिया। कृष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Read More News…..