Sudarshan Foundation

Panipat : जीवन का एकमात्र अर्थ मानवता की सेवा करना : दीक्षित जैन

पानीपत

Panipat : आधुनिक दौर में जहां बच्चे और युवा जन्म दिन के लिए बड़े -बड़े आयोजन करते है, पब-क्लब या होटलों में जाकर सेलेब्रेट करते। दोस्तों संग मौज-मस्ती करते, लेकिन ऐसी पाश्चात्य सभ्यता के चलन के बावजूद आज के समय ऐसे युवा भी हैं, जो अपना या प्रियजनों के जन्म दिन पर गरीबों के लिए भंडारे लगाते, उनकी जरूरतों को सामान बांटते हैं। आज बहुत से युवाओं ने न केवल अपने जन्म दिवस को बल्कि अपने परिजनों, दोस्तों के जन्म दिवस या सालगिरह को भी समाज सेवा के कार्यों से जोड़ दिया है।

इसी सोच के साथ मंगलवार को सुदर्शन फाउंडेशन(Sudarshan Foundation) के सदस्यों ने मिलकर दीक्षित जैन(Dixit Jain) के जन्मदिन पर रेलवे रोड पर कढ़ी चावल का लंगर(Kadhi Chawal Langar) लगाया। फाउंडेशन के सदस्यों ने दीक्षित को आरोग्य और चर सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। फाउंडेशन के सदस्यों ने प्रण किया कि हर बार फाउंडेशन के सदस्य के पर सामाजिक कार्य कर इसी तरह का मानवता का कार्य करेंगे। दीक्षित जैन का कहना है कि मानवता की सेवा ही असली सेवा है, मानवता मनुष्य का सकारात्मक गुण है। मानवता दूसरे प्राणियों के प्रति देखभाल और करुणा की भावना है और हमें सही और गलत के बीच निर्णय लेने की क्षमता देती है।

Sudarshan Foundation - 2

दीक्षित ने अपने जन्मदिन पर फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर पौधा(also planted a tree) लगाया। अब तक फाउंडेशन सैकड़ों पौधे रोपित कर चुका हैं। गर्मी के मौसम में पक्षियों के पानी पीने के लिए दर्जनों कसोरे रखें। सुदर्शन फाउंडेशन समय समय पर इस तरह के सामाजिक कार्य करता रहता है। इस मौके पर मोहित गर्ग, केशव तनेजा, अंकुर जैन, जय तनेजा, शिक्षित जैन, लक्ष्य चावला, कृष्णा चुघ मौजूद रहे।

Sudarshan Foundation - 3

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *