roadways bus

Panipat : सवारियों को बैठा रही रोडवेज का जमीन में धंसा पहिया

पानीपत

हरियाणा में बारिश के बाद स्थिति बिगड़ने लगी है। बारिश के कारण सड़कें अपने आप धंसती जा रही है। Panipat शहर के मडलौडा से भी एक मामला सामने आया है जहां एक रोडवेज बस सवारियों को बैठा ही रही थी कि बस अचानक से जमीन के अंदर धंस गई। बस के चारों टायर कई फीट नीचे चले गए।

यह बस करनाल से मडलौडा रूट पर चलती है। बस करनाल डिपो की है। जो की गुरुवार दोपहर को सवारियां लेकर मतलौडा पहुंची थी। यहां सवारियों को उतारने के बाद वापस अनाज मंडी चौक पर आकर खड़ी हुई। जहां सवारियों को बैठना था। अभी बस खड़ी ही कर रहे थे, इसी दौरान जमीन में धंस गई।

अन्य खबरें