Panipat : सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव ब्रहामण माजरा(Brahman Majra) में दो युवकों पर तेज हथियार(sharp weapon) से हमला कर गंभीर चोट मारने मामले(case of serious injury) में और एक आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उसकी निशानदेही पर दो आरोपियों को नैन गांव से गिरफ्तार(Two more accused arrest) किया। आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की व सुनील उर्फ शीला निवासी नैन के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना इसराना में जगबीर पुत्र कर्णसिंह निवासी ब्राहमण माजरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 19 जून की शाम को गांव मातंड निवासी अजय हमारे घर पर पैसे व दवाई देने के लिए आ रहा था। अजय ने गांव में पहुंचकर घर के नजदीक चौक पर गाड़ी खड़ी कर दी और उसके बेटे सुनील को वही आने के लिए कहा। तभी भंडारी निवासी अमन अपने साथ 15/20 लड़कों को लेकर वहा आया और अजय पर तेज हथियार से हमला कर दिया। हाथ व गर्दन पर वार किये औऱ कार को भी तोड़ दिया। आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसके उपर भी तेज हथियार से हमला कर दिया। जगबीर की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने बीती 27 जून को नामजद आरोपी अमन निवासी भंडारी व वारदात में शामिल उसके साथी आरोपी संगम निवासी अलुपुर को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने साथी आरोपी विकास उर्फ विक्की व सुनील उर्फ शीला निवासी नैन व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 2 डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद वारदात में शामिल फरार अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

2 दिन का रिमांड किया हासिल
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी विकास उर्फ विक्की मारपीट के अन्य मामले में पानीपत जेल में बंद था। सीआईए टू पुलिस टीम ने वीरवार को आरोपी विकास उर्फ विक्की को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल फरार सुनील उर्फ शीला को गांव नैन से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे वारदात में प्रयुक्त दो डंडे बरामद कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।