प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रताप पब्लिक स्कूल पानीपत के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कक्षा नर्सरी के छात्रों ने श्री कृष्ण के विभिन्न मनमोहक रूपों को झांकी के माध्यम से दर्शाया। सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा कविता, भाषण, नाटक, नृत्य की रोमांचक प्रस्तुतियां दी गईं।
अध्यापकों के मनोरंजन हेतु छात्रों द्वारा विविध प्रकार की गेम्स का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने सभी को जन्माष्टमी की एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाए दीं। इस दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ टीचर भी बेहद खुश नजर आए।
प्रधानाचार्या पूनम शर्मा ने कहा कि हमें श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए उपदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। झांकियों की सराहना की गई और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।