Warrants issued against 4 municipal secretarie

Panipat : RTI सूचना न देने पर 4 पालिका सचिवों के वारंट जारी, Chandigarh किया तलब

पानीपत

Panipat : राज्य सूचना आयुक्त प्रो.(डॉ) जगबीर सिंह ने आरटीआई(RTI) की सूचना न देने के दोषी चार पालिका सचिवों के वारंट जारी कर इन चारों अधिकारियों को आगामी 15 जुलाई को चंडीगढ़(Chandigarh) तलब किया है। एसपी सोनीपत को इन चारों पालिका सचिवों के खिलाफ जमानती वारंट भेज कर इन्हें आगामी 15 जुलाई को चंडीगढ़(Chandigarh) में निजी तौर पर पेश होने के आदेश दिए हैं। इन पालिका सचिवों में नगरपालिका कुंडली के सचिव, घरौंडा नगरपालिका सचिव, रानियां पालिका सचिव व सोनीपत नगर निगम के प्रोजेक्ट ऑफिसर शामिल हैं।

बता दें कि आरटीआई  एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने चार वर्ष पहले 16 मई 2020 को समालखा नगर पालिका में आरटीआई आवेदन लगा कर सफाई कार्यों के ठेके बारे सूचना मांगी थी, लेकिन इन चारों पालिका सचिवों ने समालखा नगर पालिका में पालिका सचिव पद पर अपनी नियुक्ति के दौरान कपूर के इस आरटीआई आवेदन का कोई जवाब तक नहीं दिया। राज्य सूचना आयोग ने 9 फरवरी 2021, 2 मार्च 2921 व 15 मार्च 2022 को समालखा नगर पालिका के सचिव पवित्र को 15 दिन में  सूचनाएं देने के आदेश दिए और उनके खिलाफ 25 हजार रुपये जुर्माने का नोटिस जारी किए।

Warrants issued against 4 municipal secretarie - 2

पालिका सचिव ने न तो  सूचना दी और न ही नोटिस का जवाब दिया। इसके बाद नगर पालिका समालखा में सचिव के पद पर तैनाती के दौरान पालिका सचिव रवि प्रकाश, आशीष कुमार व राकेश ने भी कोई सूचना नहीं दी। इस केस की गत 7 मई  2024 को सूचना आयोग में सुनवाई के दौरान भी ये चारों अधिकारी हाजिर नहीं हुए और न ही गैर हाजिर रहने बारे आयोग को कोई प्रार्थना पत्र भेजा।

Whatsapp Channel Join

Warrants issued against 4 municipal secretarie - 3

राज्य सूचना आयुक्त प्रो. (डा.) जगबीर सिंह ने चारों पालिका सचिवों के इस आरटीआई एक्ट विरोधी आचरण का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसपी सोनीपत को इन चारों के खिलाफ जमानती वारंट भेज कर इनको 15 जुलाई को पेश करवाने के आदेश दिये हैं।
पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और सूचना आयोग ने प्रदेश में आरटीआई एक्ट का भट्ठा बैठा दिया है।जन सूचना अधिकारी न तो सूचना देते हैं, न जुर्माना राशि जमा कराते, सूचना आयोग के आदेशों को ठेंगे पर रखते हैं ।

अन्य खबरें