Panipat wrestler defeated Maharashtra in the final of 97 kg category, won gold

Panipat के पहलवान ने 97 किलो वर्ग में फाइनल में महाराष्ट्र को हराया, जीता गोल्ड

पानीपत

Panipat के साहिल जागलान ने फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में 97 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर सभी को हैरान किया। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा में आयोजित प्रतियोगिता में साहिल ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

शानदार प्रदर्शन के बाद साहिल ने फाइनल में महाराष्ट्र को हराया
साहिल ने अपने सभी मुकाबलों में अपराजित रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया। पहले मुकाबले में उन्होंने चंडीगढ़ के कुणाल को 10-0 से हराया। दूसरे मुकाबले में जम्मू के नदीम अहमद को 11-0 से मात दी। तीसरे मैच में उत्तर प्रदेश के अभिषेक को 11-0 से हराया। और फिर फाइनल में महाराष्ट्र के सौरभ को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

विश्व कप की ओर बढ़ा साहिल का कदम
साहिल की यह शानदार जीत उन्हें अब विश्व कप की ओर ले जाएगी। इस सफलता के बाद साहिल ने अपने कोच शुकर्म पहलवान और माता-पिता का आभार व्यक्त किया है।

Whatsapp Channel Join

सरपंच ने खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई
गांव के सरपंच राजेश जागरण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों को उचित दिशा और शिक्षा की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से खेलों को बढ़ावा देने की अपील की और बताया कि ओलंपिक व एशियन गेम्स में अधिकांश मेडल ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं।

read more news