panipat-yatayaat police ne chatar chatrao ko yatayaat niymo ki jankaari dekar kiya jaagruk

Panipat : यातायात पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी देकर किया जागरूक

पानीपत

पानीपत, (आशु ठाकुर) : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में बाबरपुर ट्रैफिक थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल माच्छरौली में छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की जानकारी देकर नियमों की पालना करने के प्रति जागरूक किया।

इस दौरान सब इंस्पेक्टर कर्मबीर ने छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना अक्सर यातायात नियमों की अनदेखी करने से होती है और इसका कष्ट पूरे परिवार को भोगना पड़ता है। सभी को यातायात नियमों की जानकारी होते हुए भी प्रति दिन रोड ऐक्सीडेंट के कितने हादसे घटित हो रहे है। इन हादसों का मुख्य कारण सिर्फ और सिर्फ हमारी लापरवाही है। वाहन चलाते समय थोड़ी सी लापरवाही ही हमारी जान की दुशमन बन जाती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें।

हैल्मेट का करें प्रयोग

Whatsapp Channel Join

अंडर ऐज वाहन न चलाए, दो पहियां वाहन चलाते समय हमेशा हैल्मेट का प्रयोग करे, ओवर स्पीड से वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करें, रांग साईड वाहन ना चलाए, दो पहियां वाहन पर ट्रीपल राइडिंग न करें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट का प्रयोग करे इत्यादी यातायात के सभी नियमों की पालना करें।

लोगों को भी करें जागरूक

उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाना आरंभ करने से पहले आप को अपने वाहन के नियंत्रकों की अच्छी तरह जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने अभिभावकों के साथ ही घर के आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों की पालना के लिए जागरूक करें। ड्राइविंग लाइसेंस बनने से पहले वाहन न चलाएं। नियमों की पालना करते हुए वाहन चलाएं। इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सरला देवी व स्टाफ भी मौजूद रहा। उन्होंने इस अभियान की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत व बाबरपुर ट्रैफिक थाना की टीम का आभार व्यक्त किया।