Panipat: शराब ठेके के पास गोली लगने से घायल युवक, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Panipat: शराब ठेके के पास गोली लगने से घायल युवक, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

पानीपत

Panipat के उरलाना कलां चौकी क्षेत्र स्थित गांव सींक में शराब के ठेके के पास बैठे एक युवक पर गोली चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, 2 जनवरी की शाम 7 बजे तुषार नामक 23 वर्षीय युवक खेतों की ओर जा रहा था और रास्ते में शराब के ठेके के पास बैठ गया। इस दौरान नशे में कुछ लोग पहुंचे और उन पर गोली चला दी, जो उनके कंधे में जा लगी।

घटना के बाद किसी ग्रामीण ने तुषार के भाई साहिल को सूचना दी और वह तुरंत अपने भाई को पानीपत के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद तुषार को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, अगले दिन तुषार को फिर से दर्द हुआ, जिसके बाद उसे फिर से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

घायल के भाई साहिल ने थाना मतलौड़ा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साहिल ने बताया कि उनका परिवार खेती-बाड़ी का काम करता है, और उनके पिता रोडवेज में कर्मचारी हैं। बता दें कि मामले की जांच जारी है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..