Navdeep Singh Sheoran

पैरालिंपिक गोल्ड विजेता Navdeep सिंह श्योराण का इसराना में भव्य स्वागत

पानीपत खेल हरियाणा की शान

पेरिस पैरालिंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले Navdeep सिंह श्योराण का आज खंड इसराना में भव्य स्वागत किया गया। नवदीप ने 47.30 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह वर्तमान में इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं।

नवदीप के कोच काशीनाथ नायक ने बताया कि नवदीप की मेहनत और समर्पण की बदौलत भारत को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीन दिन पहले नवदीप का स्वागत किया था।

गन्नौर में भव्य जुलूस
नवदीप सिंह आज गन्नौर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्हें जुलूस के साथ यूनीक स्कूल पुगथला ले जाया गया, जहां परिवार और गांव के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Whatsapp Channel Join

मां के सम्मान में गोल्ड मेडल
नवदीप ने अपनी मां मुकेश देवी को सम्मानित करते हुए गोल्ड मेडल उनके गले में पहनाया। इसके बाद उनका रोड शो गांव चमराडा मांडी होते हुए इसराना पहुंचा, जहां बीडीपीओ विवेक कुमार और उनके स्टाफ ने स्वागत किया।

शयोरन खाप का सम्मान
जुलूस इसराना से शाहपुर होते हुए गांव बुआना लाखू के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचा। यहां श्योराण खाप के प्रधान परमेंद्र आर्य ने नवदीप का फूल मालाओं से स्वागत किया।

अन्य खबरें