( समालखा से सिटी तहलका के लिए अशोक शर्मा की रिपोर्ट )
हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के पाइट एनसीआर कॉलेज की स्टूडेंट आस्था बजाज ने बैचलर इन फैशन एंड एप्रियल डिज़ाइन (बीफैड) में यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। उसके साथ ही कॉलेज की स्टूडेंट मीनाक्षी ने यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान हासिल किया है। दोनों छात्राओं को चेयरमैन हरिओम तायल द्वारा कॉलेज में सम्मानित किया गया।
चेयरमैन हरिओम तायल ने कहा कि बेटियां किसी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। यूनिवर्सिटी में बेटियां टॉप कर रही हैं। वहीं वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि दोनों छात्राओं के अलावा इकोनॉमिक्स में दिव्या ने भी यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही कॉलेज की स्टूडेंट मानसी ने भी मेरिट में स्थान बनाया है।
फैशन डिजाइन क्षेत्र में अपार संभावनाएं
वहीं चेयरमैन हरिओम तायल और वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने बताया कि फैशन डिजाइन क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। स्वरोजगार से दूसरों को रोजगार दिया जा सकता है। प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज ने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल क्षेत्र ऐसा है, जो सर्वाधिक रोजगार देता है।
फैशन डिजाइन में लड़कियों के लिए काफी ज्यादा और अच्छा स्कोप है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य की तरफ केंद्रित होकर पढ़ने वाले बच्चे जरूर सफल होते हैं। बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।