Panipat : तहसील कैम्प स्थित अशोक नगर आरडब्लयूए(RWA) वार्ड-4 के सदस्यों ने एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की लापरवाही के कारण बिजली के नंगे तार सड़क पर खुलेआम पड़े होने बारे अवगत करवाया। जिसको लेकर कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा(Comrade Pushpendra Sharma) ने कालोनी वासियों के साथ जन स्वास्थ्य विभाग(Public Health Department) एक्सईएन(XEN) राजेश कौशिक को शिकायत(complaint) दी।
कालोनीवासियों ने बताया तेज कॉलोनी, अशोक नगर, रमेश नगर, न्यू रमेश नगर वासी पिछले दो-तीन हफ्तों से पानी के कील्लत से जूझ रहे हैं। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिछले साल तेज कॉलोनी राधे टीवी वाली गली में जन सुविधा के लिए पानी का ट्यूबवेल लगाया गया था, लेकिन अब रमेश, बलदेव सहगल पुत्रों द्वारा सरकारी ट्यूबवेल को चलाने नहीं दिया जा रहा। पिछले साल इन्होंने अपने घर के आगे पार्षद की सिफारिश से ट्यूबवेल लगवाया चलाने की जिम्मेवारी होने के कारण फिर इन्होंने अपना समरसिर्बल लगवा लिया, दोनों व्यक्ति इस बात को लेकर झगड़ा करते हैं, जिसे पानी की जरूरत है, वह ट्यूबवेल को अपने घर के आगे लगवाएं।

इस बात का विरोध करने पर दोनों व्यक्ति व इनके पुत्रों ने कालोनिवासीओ से गाली गलोच व जान से मारने की धमकी देते हुए ट्यूबवेल की तार काटकर फेंक दी और कहा जिसके अंदर अंजाम भुगतने की हिम्मत है। वह ट्यूबवेल चलाकर दिखाए,
हम इसकी शिकायत जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को भी कई बार कर चुके हैं, फिर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। हम लोग पिछले 48 घंटे से गुजारे लायक पानी सरकारी नलको से भर कर लाने को मजबूर है। हमारे घरों में पीने के पानी की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
आज तक न तारों का समाधान, न बॉक्स का : पुषेंद्र शर्मा
समस्या को ध्यान में रखते हुए विभाग को आदेश देकर आज ही सरकारी ट्यूबवेल को चलाया जाए व हमारी समस्या का समाधान किया जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। सरपरस्त पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि कालोनी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा एक ट्यूबवेल लगाया गया था। ट्यूबवेल लगाने के बाद अधिकारियों और स्थानीय लोगों द्वारा नारियल फोड़ कर विधिविधान से ट्यूबवेल अस्थाई रूप शुरू कर दिया गया ओर चले गए। फिर कई बार JE को स्थाई कार्य करने को बोला पर उन्होंने यह कहकर पीछा छुड़ाया कि अभी सड़क का काम अधूरा है, जब वह बननी शुरू होगी, तभी इस तार को सड़क के नीचे दबा दिया जाएगा और बॉक्स को स्थायी रूप से फिट कर दिया जाएगा।
विभाग नहीं हो रहा टस से मस : सोनू
अशोक नगर आरडब्लयूए प्रधान सोनू ने बताया कि सड़क जब बननी शुरू हुई तो ठेकेदार ने हमारी बात काम का ज्ञान न होने का बोलकर टाल मार दी। जनस्वास्थ्य विभाग आंख मूंद कर सो रहा था। लगातार संघर्ष के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया गया था कि ट्यूबवेल के जोड़ वाले तार को जमीन के नीचे जल्दी दबाया जाएगा और ट्यूबवेल चालू करने वाले हैंडल के बक्से को ईट का थडा बनाने का काम जल्दी शुरू करवाया जाएगा, ताकि ट्यूबवेल चालू करने वाले बॉक्स को उस पर रख दिया जाएगा और उसकी चारों तरफ से फेंसिंग कर दी जाएगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके, लेकिन विभाग टस से मस न हुआ।
मां-बाप कर रहे बच्चों की पहरेदारी : मनीष
स्थानीय कालोनीवासी मनीष ने बताया कि बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, बच्चे माता-पिता के बिना घर के बाहर तक नहीं जा सकते और बच्चे खेलने-पढ़ाई के लिए कॉपी किताब पेन पेंसिल लेने से वंचित है। माता पिता को बच्चों की पहरेदारी करनी पड़ रही है, ताकि कोई हादसा न हो जाए। पूर्व प्रधान हीरा कपूर ने बताया कि अशोक नगर में बिजली संबंधित अनेकों कार्य लंबित पड़े हैं, लेकिन उच्च अधिकारी अपने ए सी वाले दफ्तर में मौज फरमा रहे हैं।
विभाग निगम पर टाल रहा अपना काम : अंशु नारंग
आरटीआई एक्टिविस्ट अंशु नारंग ने बताया कि जनस्वाथ्य विभाग अपना कार्य नगर निगम पर टालने लगे है कि यह सिविल कार्य है और हमारे कार्यक्षेत्र से बाहर है और नगर निगम यह बोलकर पीछा छुड़ाने लगा कि हमारी तरफ से कोई कार्य लंबित नहीं है। इन विभागों की आपसी जिद के कारण कालोनी वालो की जान पर बनी हुई है।