PP KAPOOR

RTI कार्यकर्ता PP Kapoor के निशाने पर PM नरेंद्र मोदी, अम्बानी, अडानी और राहुल गांधी

पानीपत

देश भर में RTI से बड़े-बड़े घपले, घोटाले और थामली के खुलासे करने के लिए मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता पीपी कपूर के निशाने पर इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी वह देश के जाने-माने बिजनेसमैन अंबानी व अडानी नजर आ रहे हैं।

पानीपत के आरटीआई एक्टिविस्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तेलेंगाना रैली में कांग्रेस पार्टी द्वारा अम्बानी अडानी से काला धन लेने के आरोपों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवा कर पीएम मोदी,अम्बानी अडानी सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कारवाई की मांग की है। शिकायत की प्रतियाँ,राष्ट्रपति,जनलोकपाल,ईडी व सीबीआई निदेशकों और मुख्य चुनाव आयुक्त को भी भेजी हैं ।

शिकायत में आरटीआई एक्टिविस्ट पी पी कपूर ने बताया कि आठ मई की करीम नगर (तेलेंगना ) रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टॉप उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अम्बानी से काला धन लिया है। यह काला धन बोरों में नोट भर भर कर टेम्पुओं से भिजवाया गया है। इसी कारण से राहुल गांधी जो पिछले पांच वर्षो से अडानी अम्बानी के खिलाफ बोल रहे थे, अब बोल नहीं रहे।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 57

संसदीय चुनाव एक मजाक बन कर रह गए हैं

कपूर ने बताया क्योंकि चुनाव में काले धन का आरोप खुद पीएम मोदी ने लगाया है, जिसका मतलब है कि उन्हें इस कांड की पूरी जानकारी है। लेकिन फिर भी पीएम मोदी इसकी जाँच ई डी, सीबीआई से नहीं करवा कर दोषियों को बचा रहे हैं। क्योंकि दोनों उद्योगपति प्रधानमंत्री के करीबी हैं इसलिए उन्हें बचाया जा रहा है।

संसदीय चुनाव में देश के टॉप उद्योगपतियों अडानी अम्बानी द्वारा बड़ी मात्रा मे काले धन के इस्तेमाल से ये संसदीय चुनाव एक मज़ाक बन कर रह गये हैं और देश की सम्प्रभु सत्ता पर खतरा बन आया है। इसलिए इस पूरे मामले की यूएपीए, मनी लॉन्डरिंग एक्ट, भृष्टाचार निरोधक कानून व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करके ईडी व सीबीआई से जांच जरूरी है।

अन्य खबरें