शहर की धमीजा कालोनी में वीरवार देर रात को घटित हुई घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रहा है। जिसके लिए शहर में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है, वहीं मामले की पल-पल की गतिविधियां स्वयं अजीत सिंह शेखावत ले रहे है, ताकि शहर में शांति का माहौल बना रहे।
सिटी तहलका संवाददाता संदीप से हुई खास बातचीत में एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि धमीजा कालोनी में देर रात के समय हुई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, जहां हालात सामान्य है।
नकाबपोश युवकों ने एक चिकन कार्नर की दुकान एवं पार्किंग में खडी 2 गाडियों को निशाना बनाया गया और उनके शीशे तोड़ दिए थे, जिनकी टीम द्वारा तलाश की जा रही है। शहर की सुरक्षा को देखते हुए करनाल सहित मधुबन से भी पुलिस की टुकडी बुलाई गई है, जो कि शहर में घोड़ों पर मार्च निकालेगी। जुमे की नमाज को लेकर जगह-जगह कर्मियों को तैनात किया गया है।

20 कमेटियों से कर चुके बैठक
शहर की शांति व्यवस्था को लेकर वीरवार को ही 20 कमेटियों के साथ बैठक की थी और उनसे भी अपने आस-पास के एरिया में शांति बनाए रखने की अपील की गई थी। साथ ही आग्रह किया गया था कि यदि कहीं से किसी अनहोनी होने की सूचना प्राप्त होती है, तो उसकी भी तुरंत प्रभाव से जानकारी दें। जिस पर कमेटी ने पूर्ण सहयोग देने की बात कहीं।
नमाज को लेकर शहर पर कड़ी नजर
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर सभी कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। सभी इलाकों में समय-समय पर पीसीआर द्वारा गश्त की जा रही है।

