Panipat में अवैध रूप से शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा। थाना मतलौडा की पीसीआर गाड़ी दौरे पर निकली थी, तभी हैड कांस्टेबल सतीश कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मतलौडा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति देसी शराब बेच रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने रेड के दौरान एक युवक को प्लास्टिक की पन्नी से शराब निकालते हुए पकड़ा। शराब बेचने वाले ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन हैड कांस्टेबल सतीश कुमार और उनके साथी ने उसको उसी वक्त दबोच लिया। जब पुलिस ने तलाशी ली तो युवक के पास से पांच बोतल शराब, आठ अध्धे और तीन पव्वे मिले जिन पर ठेका देसी शराब लेबल लगे हुए थे।
शराब को किया जब्त
इस छापेमारी के दौरान अवैध शराब को जब्त कर लिया गया और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्यवाही से क्षेत्र में शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। युवक ने अपन नाम राममेहर बताया। वह गांव अटावला, जिला पानीपत का रहने वाला है। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही भी शुरु कर दी है।