पानीपत जिले में उत्पात मचाने और लूटपाट करने वाले 10 और आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपियों ने रविवार को कृष्णा गार्डन, इंडो फार्म और उझा रोड पर दुकानों में तोड़-फोड़ कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। सभी आरोपियों के घरों समेत अन्य ठिकानों पर पुलिस लगातार पहरा दे रही है। वारदात के बाद से आरोपी अपने ठिकानों से अब तक फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्पात मचाने वाले मामले में 2 नाबालिग समेत 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शरारती तत्वों की पहचान नितेश निवासी साल्वन जिला करनाल हाल भापरा समालखा, सुमित निवासी गांव उझा, साहिल निवासी चुलकाना, राहुल निवासी सिवाह, विशाल निवासी नलवा कॉलोनी और अंकित निवासी शिमला गुजरान और 2 की पहचान नाबालिग के रूप में हुई।
नाबालिग आरोपियों को भेजा बाल सुधार गृह
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग एक बाइक, एक गंडासी, 2 हथौड़े और 2600 रुपए की नकदी बरामद की है। कोर्ट ने बालिग 6 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया और दोनों नाबालिग आरोपियों को अंबाला के बाल सुधार गृह भेजा गया है।
वॉट्सऐप ग्रुप बना किया लिंक शेयर
पुलिस जांच में बड़ा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपियों से पूछताछ में एक बात मुख्य तौर पर सामने आई कि अधिकांश आरोपी एक-दूसरे को जानते और पहचानते नहीं हैं। हाल ही में पानीपत में एक यात्रा निकालने के मकसद नाबालिग ने वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था, जिसका लिंक कई जगहों पर शेयर कर दिया गया।
इस लिंक पर क्लिक करके सभी जुड़ते चले गए। यात्रा निकालने के अलावा कुछ शरारती तत्व भी ग्रुप में जुड़ गए, जिन्होंने यात्रा का पूरा मकसद उत्पात में बदल दिया। पुलिस का कहना है कि ग्रुप में अधिकांश युवा हैं, जिनकी उम्र 16 से 25 साल है। इसलिए यह सभी युवा एक सोच से समुदाय विशेष वर्ग पर हमला करने के लिए तैयार हो गए।
पुलिस लगातार कर रही पूछताछ
एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि उत्पात मचाने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। इसी कड़ी में रोजाना 10 संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। ग्रुप में जुड़े सभी सदस्यों से पुलिस ने संपर्क साध लिया है। अधिकांश सदस्यों का इसमें किसी तरह का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है, लेकिन जिनकी इसमें होने की आशंका है, वे अपने ठिकानों से फरार हैं।