Panipat

Panipat में पुलिस ने मकान में छापा मारा, बम पटाखे विस्फोटक का समान बरामद

पानीपत

Panipat के एक घर में पुलिस ने रेड़ मारी, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बरामद किए गए। पुलिस ने सामान जब्त कर लिया है और मकान मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने सूचना के आधार पर सुभाष बाजार के एक घर में रेड़ मारी। जहां मकान मालिक हरभजन नहीं मिला। घर में उसकी पत्नी मौजूद थी। पुलिस को हरभजन की पत्नी ने बताया कि वह किसी काम से बहार गया हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को घर से भारी मात्रा में गोला-बारूद अलग-अलग तरह के बम-पटाखे मिले। 450 बम, 30 पीस रॉकेट, 96 पीस स्काई शार्ट, 2500 बुलेट बम, 950 अनार बम के अलावा विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। ये विस्फोटक सामग्री इलेक्शन, दशहरा और दीपावली में बाजारों व विभिन्न जगहों पर सप्लाई होना था।

अन्य खबरें