Shri Guru Nanak Dev

Samalkha में धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह, बस अड्डा Samalkha में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कीर्तन, दीवान सजाने और लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में संगत ने भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरुद्वारे में आयोजित कीर्तन में हजूरी रागी जत्था और रुपिंदर कौर खालसा व मनप्रीत कौर खालसा ने सुंदर शबद कीर्तन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर संगत निहाल हुई। दीवान में प्रधान गोपाल सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और उनके शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने संगत से गुरु जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

WhatsApp Image 2024 11 16 at 3.45.38 PM

गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन भी किया गया, जो देर शाम तक जारी रहा। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया और सेवा का हिस्सा बने। इस अवसर पर प्रधान गोपाल सिंह, हीरा सिंह, सरबजीत कौर, रूबी बहन, परविंद्र सहित सभी संगत ने “बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारे लगाए।

Whatsapp Channel Join

श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में माथा टेका और गुरु जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। प्रधान गोपाल सिंह ने इस कार्यक्रम में शामिल हुई संगत का आभार व्यक्त किया और सभी को गुरु नानक देव जी के संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।

अन्य खबरें