Railway flyover

Samalkha रेलवे फ्लाईओवर के पास गंदे पानी की समस्या बनी मुसीबत, ग्रामीणों को हो रही परेशानियां

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Samalkha रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित श्याम बाबा चुलकाना धाम जाने वाले मार्ग पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है, जिससे ग्रामीणों और श्याम भक्तों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। यह गंदगी दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ाती है, क्योंकि यहां से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। रात के अंधेरे में इस सड़क पर दुर्घटना का जोखिम और बढ़ जाता है।

WhatsApp Image 2024 12 18 at 5.07.06 PM 1

ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए विधायक मनमोहन भड़ाना से संपर्क किया। उन्होंने अपने निजी सचिव जसराज को इस मुद्दे की गंभीरता से देखने का आदेश दिया। हालांकि, अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करके इस समस्या का लिखित शिकायत पत्र सौंपेंगे।

WhatsApp Image 2024 12 18 at 5.07.05 PM e1734524590738

चुलकाना धाम मंडल भाजपा मीडिया प्रभारी सोनू शर्मा छदिया ने बताया कि समालखा के निकटवर्ती चुलकाना गांव श्याम बाबा की नगरी के रूप में विख्यात है, जहां हर रोज हजारों श्रद्धालु आते हैं। यहां की समस्याओं को जल्द से जल्द हल किया जाना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें