(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिर्पोट)
कांग्रेस से समालखा के विधायक धर्म सिंह छोकर के निवास स्थान पर दूसरे दिन भी ईडी की रेड जारी है। ईडी द्वारा रिकार्डों को खंगाला जा रहा है। ईडी टीम ने बताया कि विधायक के कार्यालय पर भी ताले लगे मिले।
मार्च 2021 में भी आयकर विभाग और ईडी ने की थी धर्म सिंह छोक्कर के घर समेत कई ठिकानों पर रेड हुई थी।